जब लोग आपस में मिलते है तो एक दूसरे का हाल पूछते है, एक दूसरे की ज़िंदगी के बारे में बारे पूछते है, ऐसे में हम भी अपने बारे में सब कुछ बताते है, और हमारे जीवन में ऐसे बहुत से लोग होते है जो बहुत ही घनिष्ठ मित्र होते है, और कई करीबी भी होते है, उनसे हम अपनी जीवन की हर बात साझा करते है और उनसे राय भी लेते है, लेकिन कई बार हमें अपने जीवन में कुछ बातो को लेकर सावधान रहना चाहिए क्योंकि कई लोग ऐसे होते है, जो सामने तो हमारे मित्र बनते है लेकिन मन ही मन में हमसे ईर्ष्या करते है, ऐसे लोग कई बार हमे हानि पहुंचाने के बारे में भी सोचते है और ये लोग इसी जुगत में रहते है की इन्हे किसी तरह से हमारे किसी राज के बारे में पता चले और फिर ये उसका फायदा उठा सके, इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जिन्हे आप किसी के साथ साझा ना करे तो ही बेहतर है, आइये जानते है कौनसी है वो बाते |
घर की बात रहे घर में
हमे कभी भी घर की बात बाहर नहीं लानी चाहिए, घर की बात घर में ही रहे तो बेहतर होता है क्योंकि कई बार दूसरे लोग हमारे घर की बातो का फायदा अपने आनंद के लिए उठाते है, कई बार लोग घर के बाहरी लोगो के ज्यादा करीबी हो जाते है और वो उनसे अपने घर की हर बात बताने लग जाते है, ऐसा करना दुसरो को घर में झांकने का मौका प्रदान करने जैसा है, इसीलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखे |
धन की जानकारी
हमे कभी भी हमसे या हमारे घर से जुडी धन, सम्पत्ति की जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए, हमे कभी भी यह नहीं बताना चाहिए की आप कितना कमाते है, घर की कितनी सम्पत्ति है, बैंक में कितनी धनराशि है, ये सभी बाते हमेशा गोपनीय ही रखनी चाहिए क्योंकि कई लोग ऐसी बातो की जानकारी प्राप्त करके आपका फायदा उठा सकते है |
जगजाहिर ना करे अपमान
अगर कोई इंसान पूरी दुनिया के सामने हमारा किसी बात को लेकर कोई अपमान कर रहा हो तो अपने आप पर काबू रखे और माफ़ी मांगे क्योंकि ऐसी बाते जितनी जल्दी खत्म हो उतना अच्छा है, और अगर कभी किसी ने बंद कमरे में आपका अपमान किया है तो आप ये बात अपने तक ही सीमित रखे, हमे कभी भी अपने अपमान का ढिंढोरा किसी के सामने नहीं पीटना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने अपमान की बात किसी को बताएंगे तो वह सोचने लगेगा की आपकी कोई इज़्ज़त नहीं है और वो भी हो सकता है आपका अपमान करने लगे |
अपनी कमजोरी ना बताये
दुनिया में कोई भी इंसान हर तरह से सक्षम नहीं होता है, हर इंसान की कोई ना कोई कमजोरी जरूर होती है लेकिन हमे कभी भी किसी को इस बात का फायदा उठाने नहीं देना चाहिए, इसीलिए अपनी कमजोरी किसी को बताये क्योंकि क्या पता वह इंसान उस बात को लेकर आपका फायदा उठाना चाहता हो, लेकिन जहां जरूरी हो वह अपनी कमजोरी बताने से झिझके नहीं |
मन की बात रहे मन में
कई बार हमारे मन में ऐसी बाते चल रही होती है जिनका बाहर आना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है, ऐसी बाते किसी को बताने से पहले यह जान ले की वह इंसान आपका विश्वास करने लायक है की नहीं, ऐसी बाते जैसे आप किसी से प्रेम करते है, नफरत करते है और भी कई बाते अपने तक ही सीमित रखे तो अच्छा है |
विशेष गुरुमंत्र
अगर आपने अपने गुरु से किसी प्रकार की दीक्षा ले रखी है या फिर आपको किसी ने कोई विशेष गुरुमंत्र दिया है, तो आप इस बारे में किसी को ना बताये अगर आप किसी प्रकार की साधना या पूजा भी करते है तो यह सभी बाते अपने तक ही सीमित रखे |